#HaryanaGovernment #CMManhoharLal #ElectricBuses<br />हरियाणा में जल्द ही 550 इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर दौड़ेगी। इसके लिए 2 कंपनियों की बिड सरकार के पास पहुंच चुकी है और अगली हाई पावर परचेज मीटिंग में एक कंपनी के रेट पर मुहर लग जाएगी। कैबिनेट की मीटिंग में बसों की खरीद का प्रस्ताव पास हो चुका है। कुछ दिनों पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी इसकी घोषणा कर चुके हैं।<br />